हरियाणा के 14 जिलाें में जनरेटर पर बैन लगा

    03-Oct-2023
Total Views |
 
 
 

Haryana 
हरियाणा में बढ़ते एयर पाॅल्यूशन (वायु प्रदूषण) काे देखते हुए सरकार के द्वारा पहले चरण में 14 जिलाें में ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान  लागू कर दिया गया है. इन जिलाें में डीजल से चलने वाले जनरेटर सेट नहीं चल पाएंगे. हालांकि सरकार की ओर से ग्रेप लागू हाेने से ठीक एक दिन पहले कुछ आपात सेवाओं काे 31 दिसंबर तक छूट दी गई है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने जनरेटर पर पाबंदी काे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. अधिकारियाें ने फाइनल ड्राफ्ट काे मानने से इनकार कर दिया है. पहले इसका समय 3 महीने बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया गया था. एसीक्यूएम ने इसमें 25 केवीए तक के जेनरेटर में ड्यूल किट लगाने की छूट दे दी है.इससे अब उद्याेगपति अपने उद्याेग चलाने के लिए बगैर किट के जनरेटर नहीं चला पाएंगे. सरकार के इस फैसले से सूबे का 64% एरिया प्रभावित हुआ है.अधिकतर उद्याेग भी इन्हीं 14 जिलाें के अंतर्गत आते हैं. हालांकि सरकार की ओर से इन जिलाें में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं.