राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हाे गई हैं.इस चुनाव में चुनाव आयाेग राजस्थान में पहली बार सीनियर सिटीजन वाेटर्स काे घर से वाेट डालने की सुविधा भी देगा. इसके साथ ही राजनीति में अपराधियाें के प्रवेश काे राेकने के लिए एक नया कदम उठाया गया है, इसके तहत राजनीतिक दलाें काे अखबार में स्पष्टीकरण देना हाेगा कि उन्हाेंने क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले व्यक्ति काे टिकट क्याें दिया? मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार काे प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयाेग के मुताबिक राजस्थान में 80 साल से ऊपर के 11.8 लाख मतदाता हैं. वहीं 100 साल से ऊपर के भी 18,462 मतदाता हैं. इन्हें और 40% से ज्यादा विकलांगता वालाें काे वाेट फ्राॅम हाेम की सुविधा दी जाएगी.चुनाव का नाेटिफिकेशन जारी हाेने के बाद 5 दिन के अंदर-अंदर वाेट फाॅर हाेम की सुविधा पाने वाले मतदाताओं काे फाॅर्म भरना हाेगा. इसके बाद चुनाव आयाेग उनके घर से ही वाेट डालने की व्यवस्था करेगा.