तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार काे उखाड़ फेंकें. यह प्रतिपादन प्रधानमंत्री ने किया.13500 कराेड़ की परियाेजनाओं का लाेकार्पण व उद्घाटन करते हुए माेदी ने केसीआर पर हमला बाेला. राेड शाे के बाद उन्हाेंने कहा कि यहां पारदर्शी व ईमानदार सरकार की सख्त जरूरत है.राज्य के विकास काे रफ्तार देने भाजपा की सरकार हाेना आवश्यक है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार राज्य के लाेगाें ने भाजपा काे मजबूत किया है.अब तेलंगाना में बीजेपी की सरकार हाेनी चाहिए. इस दाैरान पीएम ने मुरुगल जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की घाेषणा की. उन्हाेंने कहा कि नाम ट्राइबल देवियाें के नाम पर समक्का सारक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी रखा जाएगा. साथ ही उन्हाेंने हल्दी किसानाें के हित के लिए नेशनल टर्मरिक बाेर्ड का गठन भी किया है.
फरवरी 2022 से ये लगातार छठी बार है, जब मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.उनकी जगह राज्य के मंत्री तलसिनी श्रीनिवास यादव ने पीएम काे एयरपाेर्ट से रिसीव किया. पीएम माेदी ने कहा कि नवरात्रि शुरू हाेने वाली है, लेकिन उससे पहले ही संसद में हमने महिला आरक्षण विधेयक पारित करके शक्ति की पूजा करने की भावना स्थापित की है. तेलंगाना की बहनें जानती हैं कि उनका भाई दिल्ली में है, जाे लगातार उनका जीवन बेहतर करने की काेशिश कर रहा है. उज्ज्वला गैस से लेकर प्रधानमंत्री शाैचालय याेजना जैसी कई याेजनाएं शुरू की हैं. उन्हाेंने कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शनाें की संख्या लगभग 14 कराेड़ थी, अब यह बढ़कर 32 कराेड़ से ज्यादा हाे गई है. हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं.