महान हैं सचिन, विराट की उनसे तुलना करना ठीक नहीं : मुरलीधरन

03 Oct 2023 07:56:52
 
 
 
sachin
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काे क्रिकेट की दुनिया का अनूठा बल्लेबाज बताते हुये श्रीलंका के पूर्व करिश्मायी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि विराट काेहली की तुलना उनसे करना मुनासिब नहीं हाेगा.अपनी फिल्म ‘800’ के प्रमाेशन के सिलसिले में यहां आये मुरलीधरन ने शनिवार काे एक सवाल के जवाब में कहा ‘‘ विराट ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की तुलना सचिन से नहीं की जा सकती. वह महान बल्लेबाज रहे हैं. सचिन ने 14 वर्ष की उम्र में रणजी खेलना शुरू किया जबकि मात्र 16 वर्ष की आयु में उन्हाेने पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पणकी उम्र में वकार युनूस जैसे गेंदबाजाें का सामना किया. शतकाें का शतक लगाने वाले सचिन जैसा प्रतिभाशाली बल्लेबाज सिर्फ एक बार जन्म लेता है. ’’ उन्हाेंने कहा ‘‘ निसंदेह विराट काेहली एक बेहतरीन बल्लेबाज है मगर उनकी तुलना सचिन से करना बेमानी हाेगा.
 
क्रिकेट के हर दाैर में प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आते हैं मगर उनकी तुलना किसी अन्य से करना मुनासिब नहीं हाेगा.’’ 5 अक्टूबर से शुरू हाे रहे विश्वकप में भारत की संभावनाओ काे बेहतर बताते हुये उन्हाेंने कहा कि भारत काे अपनीजमीन पर खेलने का फायदा हाेगा.रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिये तुरूप का इक्का साबित हाेंगे. काेई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हे टीम में अंतिम समय में शामिल किया गया. वह एक बेहतरीन गेंदबाज है जाे बल्लेबाज के दिमाग काे पढने की क्षमता रखता है और उसे कभी भी परेशानी में डाल सकता है.उन्हाेंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में हैं जिनका फायदा टीम काे हाेगा, वैसे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमें भी विश्व कप की मजबूत दावेदार हैं जाे भारत काे कड़ी टक्कर दे सकती हैं.पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय उपमहाद्वीप की कंडीशन से भलींभांति वाकिफ है और ये टीमें विश्वकप में चाैंका सकती हैं.
Powered By Sangraha 9.0