मार्केटयार्ड, 2 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभापति, संचालक, अधिकारियों और आढ़तियों ने हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया लेकिन यह मात्र दिखावा ही होने का आरोप कर्मचारियों, व्यापारियों और किसानों ने लगाया है, क्योंकि मार्केट के अंदर कचरे के ढेर और आवारा मवेशियों की भरमार है. वहां अंदर जाने पर बदबू का साम्राज्य नजर आता है दुर्गंध के कारण वहां सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. किसानों ने बताया कि उन्हें नाक पर रुमाल लगाकर अंदर घूमना पड़ता है.
केंद्र सरकार के आह्वान पर पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने रविवार को स्वच्छता के लिए ‘एक तारीख एक घंटा' अभियान के तहत बाजार परिसर की सफाई का कार्यक्रम चलाया था. इस मौके पर पदाधिकारियों ने साफ-सफाई के लिए झाड़ू उठाया लेकिन जहां कचरा नहीं था वहां के फोटो खिंचवाकर अभियान पूरा कर लिया गया. सफाई करते समय सफाई अधिकारियों को पता नहीं था कि कचरा वास्तव में कहां है. यह बात बाजार के खिलाड़ियों द्वारा वायरल किए गए वीडियो में देखने को मिली. इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप कालभोर, उपाध्यक्ष रवींद्र कांड, सचिव डॉ. राजाराम धोंडकर, संचालक गणेश घुले, अनिरुद्ध भोसले अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, कुली, तोलानार, श्रमिक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.