आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार काे भीषण रेल हादसा हाे गया.हादसे में 10 यात्रियाें की माैत हाे गई. जबकि, 50 ज्यादा यात्री घायल हाे गए, कई की हालत गंभीर बनी हुई है. विजयनगरम जिले में 2 ट्रेनें विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन,विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर से टकरा गई. हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ. साउथ काेस्ट रेलवे जाेन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 08532 विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर, 08504 विशाखापट्टनम- रायगडा पैसेंजर से टकरा गई, जिसमें 3 डिब्बे पटरी से उतर गए.पीएम माेदी ने हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की.उन्हाेंने हादसे से प्रभावित लाेगाें काे हरसंभव सहायता देने काे कहा. मृतकाें के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की. राहत और सहायता कार्य जारी वाल्टेयर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और NDRFकाे सूचित किया गया है. दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम वाईएस जगनमाेहन रेड्डी ने राहत कार्य के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने काे कहा है. माैके पर एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सामान पहुंचा दिया गया है. रेलवे ने आपात नंबर जारी किए : रेलवे ने आपात नंबर जारी किए ईस्ट काेस्ट रेलवे ने आपात नंबर जारी किए हैं. इनमें भुवनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069 और वाल्टेयर डिवीजन- 0891- 2885914 हरेलवे का एक्सीडेंट प्रूफ सुरक्षा कवच : अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2022 में ट्रेन में लगने वाले कवच सिस्टम के बारे में बताया था. उन्हाेंने कहा था- कवच एक ऑटाेमेटिक रेल प्राेटेक्शन की टेक्नाेलाॅजी है. इसमें यह हाेता है कि मान लीजिए दाे ट्रेन गलती से एक ही ट्रैक पर आ गई ताे उसके पास आने से पहले कवच ब्रेक ट्रेन काे राेक देगी, जिससे एक्सीडेंट हाेने से बच जाएगा. रेल मंत्री के इस ब्यान के बाद से ट्रेन डिरेल हाेने के कई मामले सामने आ चुके हैं.