महेंद्र सिंह धाेनी एसबीआई के ब्रांड एम्बेसडर बने

    31-Oct-2023
Total Views |
 
 
Dhoni
 
 
देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाेनी काे अपना ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बैंक ने बताया कि सीबीआई के ब्रांड एंबेसडर के रूप में धाेनी कई मार्केटिंग और प्रमाेशनल कैंपेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि स्ट्रेसफुल सिचुएशंस में संयम बनाए रखने की धाेनी की कैपेसिटी, दबाव में स्पष्ट साेच और तेजी से फैसले लेने की उनकी प्रसिद्ध क्षमता, उन्हें एसबीआई का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आइडियल चाॅइस बनाता है. बैंक ने कहा कि धाेनी के साथ यह एसाेसिएशन रिलायबिलिटी और लीडरशिप की वैल्यू काे दर्शाता है और अपने कस्टमर्स के साथ गहरे संबंध बनाने के बैंक के कमिटमेंट का प्रतीक है. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, धाेनी हमारे ब्रांड के लिए परफेक्ट चाॅइस हैं. धाेनी के साथ पार्टनरशिप से हमारा लक्ष्य ट्रस्ट, इंटीग्रिटी और अटूट समर्पण के साथ देश और कस्टमर्स की सेवा करने के हमारे कमिटमेंट काे मजबूत करना है.