नई दिल्ली - कई बार जाने-अनेजाने हुई जरा सी लापरवाही जिंदगी भर के लिए सबक दे जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही गलती के चक्कर में एक महिला को भारी परेशानी और तकलीफ झेलने पड़ गई. दरअसल, एक महिला ने गलती से अपनी आंख में आई ड्रॉप डालने की जगह 'नेल ग्लू' डाल लिया. उसके बाद जो हुआ वो उसकी महिला के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. सोशल मीडिया पर यह मामला जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में जानकर लोग के होश उड़े हुए हैं.
महिला का नाम जेनिफर एवरसोल है, जो कि कैलिफोर्निया के सांता रोजा में रहती हैं. बताया जा रहा है कि, जब महिला अपनी चिपकी हुई आंखों के साथ अस्पताल पहुंची, तब डॉक्टर्स भी उनकी इस हालत को देखकर हैरान रह गए. इस दौरान डॉक्टरों ने एवरसोल की आंखों को खोलने के लिए उस पर दवाई लगाई, मगर बात नहीं बनी. आखिर में डॉक्टरों को उसकी पलकें काटकर उसकी आंखें खोलनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि, आंख चिपकने के कारण पुरी तरह से बंद हो गई. जब महिला की आंख में तेज जलन होने लगी, तब महिला को महसूस हुआ कि, उसने एक बड़ी गलती कर दी है, जिसका पछतावा उसे अब हो रहा है. महिला की आंख को देखने के बाद डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए थे. इस मामले पर उनका कहना था कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा मामला पहली बार देखा है. महिला की एक जरा सी गलती की वजह से उसे अपनी पलकें गंवानी पड़ गईं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जिसने गलती से ड्रॉप समझकर अपनी आंखों को सुपरग्लू डाल लिया था, जिसके चलते उसकी आंख चिपक कर बंद हो गई. अब उन्होंने हाल ही में अपनी इस पीड़ा भरी स्थिति को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया है. महिला ने वीडियो साझा कर बताया कि, 'ग्लू और आई ड्रॉप दोनों की बोतलें एक साथ रखी हुई थी और दोनों ही बोलतें कई हद तक एक जैसी ही है. यही वजह थी कि मेरा ध्यान नहीं दिया, कि मैं कौन सी बोतल उठा रही हूं. मैंने अपनी आंखों में गलती से ड्रॉप की जगह ग्लू डाल लिया है, जिसके कारण मेरी पलकें चिपक गईं. अब मुझे डॉक्टर के पास आना पड़ा.'