केदारनाथ यात्रा मार्ग के गाैरीकुंड में ढाबे के गैस सिलेंडर से लगी आग

    05-Oct-2023
Total Views |
 

kedarnath 
 
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव गाैरीकुंड में मंगलवार रात गाैरीकुंड मंदिर के समीप एक हाेटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. हालांकि घटना से काेई मानव क्षति या घायल हाेने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. अग्निकांड में कुल दाे हाेटल/ढाबा पूरी तरह नष्ट हाे गए हैं.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बुधवार काे बताया कि रात सवा 11 बजे के करीब सेक्टर अधिकारी गाैरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चाैहान ने आपदा कंट्राेल रूम में फाेन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ माैके पर पहुंच गए.
 
सभी के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं हाेटल व आसपास माैजूद यात्रियाें काे एलर्ट कर सुरक्षित स्थान परशिफ्ट किया गया. रजवार ने बताया कि दाे सिलेंडर फटने के चलते यह घटना हुई. आग के कारण हाेटल एवं कुछ यात्रियाें का समान भी जल गया है. यात्री एवं हाेटल कर्मचारी सुरक्षित हैं, धमाके की आवाज सुनते ही सभी हाेटल से दूर भाग गए थे. उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने सिलेंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्हाेंने बताया कि खाना बनाते वक्त आशुताेष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी जिसके बाद आग अन्य दुकानाें से फैलती हुई सिलेंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलेंडर फट गए. हादसे में आशुताेष सेमवाल की दुकान में पहले आग लगी.