लोनावला डैम में डूबने से दो युवकों की मौत

शिवदुर्ग मित्र की आपातकालीन टीम ने कुछ ही घंटों में दोनों शवों को निकाला

    09-Oct-2023
Total Views |
 
lonavla
 
लोनावला, 8 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोनावला में लोनावला डैम पर घूमने गए 3 दोस्तों में से 2 दोस्त लोनावला डैम में तैरते समय डूब गए. हादसा रविवार, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे हुआ. लोनावला में शिवदुर्ग मित्र की आपातकालीन टीम ने कुछ ही घंटों में दोनों शवों को निकालने में कामयाबी हासिल की. विवेक छत्री (उम्र 21 वर्ष) और करण कुंवर (उम्र 20 वर्ष, दोनों निवासी ओलकाईवाड़ी, कुसगांव बुद्रुक, लोनावला) की लोनावला डैम में डूबने से मृत्यु हो गई, जबकि, परेश हरकसिंह भुल (उम्र 18 वर्ष, निवासी ओलकाईवाड़ी, कुसगांव बुद्रुक, लोनावला) बच गया. क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वह पानी में नहीं उतरा था. लोनावला सिटी पुलिस के मुताबिक, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण लोनावला के पास ओल्काईवाड़ी, कुसगांव बुद्रुक के तीन दोस्त छुट्टी का आनंद लेने के लिए दोपहर में लोनावला स्थित लोनावला बांध पर घूमने गए थे.
 
जब वे चल रहे थे, विवेक और करण तैरने के लिए पानी में उतर गए, जबकि परेश को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह पानी में उतरे बिना किनारे पर रुक गया. इसी दौरान विवेक और करण तैरते- तैरते थक गये और डूबने लगे. एक- दूसरे को बचाने के प्रयास में दोनों डूब गए. इसी दौरान परेश ने चिल्लाकर अपने दोस्तों को बचाने के लिए मदद मांगने की कोशिश की. तब तक दोनों गहरे पानी में डूब चुके थे. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सीताराम डुबल, पुलिस उपनिरीक्षक लतीफ मुजावर, पुलिसकर्मी नितिन सूर्यवंशी, पवन कराड, रईस मुलाणी और हनुमंत शिंदे घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया. डूबे हुए लोगों को बचाने के लिए लोनावला की शिवदुर्ग मित्र की आपातकालीन टीम को बुलाया गया.
 
सूचना मिलते ही शिवदुर्ग के सुनील गायकवाड़, महेश म्हसणे, प्रणय अंबुरे, अजय शेलार, महेश सागर कुंभार, मनोहर ढाकोल, राजेंद्र कडू, अनिल आंद्रे, चंद्रकांत बोंबले, अमोल परचंड, अनिकेत आंबेकर, अमोल सुतार, दक्ष काटकर, आयुष वर्तक, दुर्वेश साठे, महादेव भवर, रतन सिंह, अशोक उंबरे, ब्रिजेश ठाकुर, मयूर दलवी, साहिल भिकोले, निहाल दलवी, आकाश घरदाले, कैलास दाभणे, दिंपाशु तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी. शिवदुर्ग की टीम शाम 5 बजे किरण कुंवर और शाम 6 बजे विवेक छत्री का शव निकालने में सफल रही. लोनावला शहर पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है.