कुंभ

    14-Nov-2023
Total Views |
 

Horocope 
 
इस सप्ताह दूर सदूर के लाेगाें से संदेश-व्यवहार से लाभ हाेगा.परिवारवालाें का अच्छा सहयाेग मिलेगा.स्त्री मित्र भी आपके काम में सहायक हाेंगी.उत्तम भाेजन प्राप्त हाेने के याेग हैं. आप अपनी मधुर वाणी से किसी का भी मन जीत पाएँगे.कार्याे में सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक लाभ हाेगा.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आय के नये स्त्राेत खुलने के याेग बन रहे है.अधिकारी व सहयाेगियाें के कारण याेजनाएं समय पर पूरी हाे पायेंगी. वरिष्ठजनाें का अनुभव आर्थिक क्षेत्र की बाधाओं में कमी करेगा.आपकी मेहनत, कार्यकुशलता रंग लायेगी तथा इस अवधि में इससे पूर्व किये गये कार्याे से लाभ मिलने आरम्भ हाे जायेंगे नाैकरी में बदलाव हाे सकता है.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह घर-परिवार के साथ खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त हाे सकते है.सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति हाेगी.कार्य क्षेत्र की परेशानियां प्रेम संबन्धाें में द्निकताें का कारण बन सकती है.धार्मिक कार्याे में रुचि बढेगी.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह काम की थकान के चलते आप कुछ ढीले रह सकते हैं.पैराें से संबंधित तकलिफ परेशान कर सकती है, साथ ही माैसम का प्रभाव भी आपकी सेहत के लिए कुछ कमी देने वाला हाेगा.पाचन संबंधी द्निकतें हाे सकती हैं अपच इत्यादि की शिकायत हाेने से भाेजन में अरूचि उत्पन्न हाे सकती है.चना, अंकुरित या भीगी मूंगफली इसमें थाेड़ी मेथी दाना एवं चुटकी भर- अजवायन मिला लें ताे यह कई राेगाें का प्रतिराेधक एवं प्रभावी इलाज है.
 
 लकी डेट : 12,15,16
 
 कलर : गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. शनिवार के दिन शेविंग नहीं करें.
 
 उपाय : इस सप्ताह उडद के आटे के 108 गाेली बनाकर मछलियाें काे खिलाने से लाभ हाेगा.बरगद के पेड की जड़ में गाय का कच्चा दूध चढाकर उस मिट्टी से तिलक करे ताे शनि अपना अशुभ प्रभाव नहीं देगा.