मेष

14 Nov 2023 22:42:50
 
 

Horocope 
इस सप्ताह नाैकरी-व्यवसाय में लाभ प्राप्त हाेगा. मित्राें के साथ भेंट हाे सकती है तथा प्राकृतिक स्थल पर घूमने की याेजना भी बन सकती है.पुत्र तथा पत्नी से लाभ हाेगा.विशेषकर स्त्री मित्राें से लाभ हाेगा. उपहार मिलने से लाभ हाेगा.ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यवसायिक क्षेत्र का विस्तार हाे सकता है. बडी याेजनाओं पर कार्य आरम्भ हाे सकता है.कार्याे हेतू विदेश यात्राओं पर जा सकते हैं.व्यवसायिक व्यय अत्यधिक बढ जायेंगे इन व्ययाें का अधिकतर भाग व्यर्थ रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह परिवार के सदस्याें में स्नेह व समन्वय की स्थिति बनी रहेगी. दांपत्य जीवन का सुख इस समय में बाधित हाे रहा है. इसके मध्य की अवधि में आप के स्वभाव में निराशा का भाव आपके ग्रहस्थ जीवन काे प्रभावित करेगा. इस समय में आप अपनी माता पर क्राेध करने से बचें. इससे आपके सुखाें में कमी हाेगी.
 
 हेल्थ :आपके स्वभाव में क्राेध की अधिकता देखी जा सकती है. उच्च रक्तचाप या शुगर संबंधी परेशानी सेहत काे प्रभावित कर सकता है.आपकाे क्राेध के कारण परेशानी का अनुभव हाे सकता है. पेट में दर्द और गैस इत्यादि की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
खान-पान में पाैषक तत्वाें की माैजूदगी बनी रहे इस बात का पूरा ख्याल बनाए रखें.
सर्दी हाेने पर आप एक चम्मच शहद के साथ अदरक खा सकते हैं.
 
 लकी डेट : 13,14,18
 
 कलर : गुलाबी, पीला , लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह किसी भी चीज़ में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए और भाैतिकता में लिप्त नहीं हाेना चाहिए.
 
 उपाय : इस सप्ताह लाल गाय काे रविवार के दिन दाेपहर के समय दाेनाें हाथाें में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए.गेहूँ काे जमीन पर नहीं डालना चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0