इस सप्ताह मन में क्राेध की भावना रहेगी, जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे. निषेधात्मक कार्याें तथा नकारात्मक विचाराें से दूर रहें.वाणी पर संयम रखें.खर्च में वृद्धि हाेने के कारण हाथ तंग रहेगा.ईश्वर का नाम तथा आध्यात्मिक विचार आपके मन काे शांत बनाएंगे.संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और काम का बाेझ भी बढ़ेगा.आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रतिभा काे पहचानेंगे और इससे आप सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने काे प्रेरित हाेंगे.आप जाेखिम लेकर काेई नया कार्य आरम्भ न करें. इस अवधि में साझेदारी व्यापार आपकाे लाभ देकर जायेंगे.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह दांम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना बन रही है.आप नया वाहन लेने की साेच सकते हैं. मित्र आपके परिवार के कार्याे में मदद कर सकते हैं. संतान पर बढते व्यय आपकी परेशानी का कारण बन सकते है.संतान व जीवन साथी के साथ माैज- मस्ती के अवसर मिलने के याेग बन रहे हैं.अनायास खर्च विशेष रूप से हाेगा.
हेल्थ : सप्ताह खेलकूद में चाेट लगने की संभावना बढ़ सकती है.इसलिए ध्यान रखने की जरूरत हैं. खासताैर पर बच्चाें का विशेष ख्याल रखें. ऊंचाई इत्यादि से गिरने का भय है.वाहन इत्यादि संभाल कर चलाएं रफ्तार की सीमा काे नहीं बढ़ाएं.
लकी डेट : 13,14,18
कलर : गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए.
उपाय : इस सप्ताह अपने घर में लाल पुष्प वाले पाैधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए.