इस सप्ताह विचाराें की समृद्धि बढ़ेगी.लाभकारी तथा मेलजाेल भरे संबंध आप वाणी की सहायता से बना सकेंगे. व्यावसायिक रुप से लाभदायी रहेगा.मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक लाभ ले सकेंगे. सुख और आनंद की प्राप्ति हाेगी. शुभ समाचार मिलेंगे. आनंददायी प्रवास हाेगा. उत्तम वैवाहिक सुख की अनुभूति हाेगी.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़े भूमि- भवन के विषय भी लाभ देकर जा सकते है. दैनिक कार्याे में अधिक उलझने से बचें. याेजनाओं के कार्य बाधित न हाे इसके लिये स्वयं में संघर्ष काे बढाना लाभकारी रहेगा. इस समय में अधिकारी आपके साथ तथा सहयाेगी आपकी परेशानियाें का कारण बनेंगे. अनुभव व याेग्यता के प्रयाेग से पूर्ण आय प्राप्ति के याेग बने हुए है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह संतान सुख प्राप्ति की इच्छा पूरी हाे सकती है. तिमाही अन्त समय में परिवारिक समस्याएं सुलझाने के लिये समय उतम है. आप प्रयास कर सकते है.परिवार में खुशी के समाराेह संम्पन्न हाे हाेने से परिवार काे एक-दूसरे के करीब आने का अवसर प्राप्त हाे सकता है. परन्तु यह अवधि दांपत्य जीवन के लिये सुखद नहीं रहेगी. मित्र आपके सुख में कमी का कारण बन सकते हैं.
हेल्थ : सप्ताह शत्रुओं की ओर से तनाव की स्थिति प्रभावित कर सकती है या किसी प्रकार की चाेट इत्यादि का डर रह सकता है. वात संबंधी तकलीफ परेशान कर सकती है. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ख्याल बनाए रखें. इस समय उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित रह सकता है.अपने गुरू व वरिष्ठजनाें की सेवा करें.
लकी डेट : 12,15,16
कलर : गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह मदिरा और तम्बाकू के सेवन से राहु की दशा में विपरीत परिणाम मिलता है अत: इनसे दूरी बनाये रखना चाहिए
उपाय : इस सप्ताह शनि ग्रह की वस्तुओं का दान करें. काला उड़द,चमड़े का जूता, नमक, सरसाें तेल, तेल, नीलम, काले तिल, लाेहे से बनी वस्तुएं,काला कपड़ा आदि.शनि की प्रतिकूलता से अनुकूलता मिलेगी.