मिथुन

    14-Nov-2023
Total Views |

Horocope 
 
इस सप्ताह लेखन प्रवृत्ति या साहित्य से जुड़ी काेई भी प्रवृत्ति अच्छी तरह से निभा पाएँगे. इसके लिए याेजना भी बना सकेंगे . सरकारी कार्याें में परिस्थिति थाेड़ी प्रतिकूल महसूस हाेगी. स्वजन,मित्र के साथ पार्टी या पिकनिक का आयाेजन हाेगा. यशकीर्ति में वृद्धि हाेगी. कार्य की याेजनाएँ अच्छी तरह से संपन्न हाेंगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह यात्राओं के द्वारा अपने लाभ बढ़ा सकते हैं.व्यवसायिक विषयाें में जीवन साथी की सलाह ली जा सकती है.अपने पद व आय दाेनाें में विृ्द्ध कर सकते हैं. इसके अलावा इस समय आपके साझेदाराें के साथ तनाव की स्थिति बन सकती हैं . इस समय में अधिकारियाें के सहयाेग में कमी हाे सकती है.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह दांपत्य जीवन की खुशियाें काे प्रभावित कर सकता है.परिवार आपकी सफलताओं के कारण हर्ष का माहाैल हाे सकता है. उत्सव या खुशी मनाने के लिये आप परिवार के लिये विशेष व्यय करेंगे. इस समय में अपनी माता से आपके संबन्धाें में सुधार आना आरम्भ हाे जायेगा.अपने मित्राें पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह सेहत सामान्य रहेगी. बस काम की भागदाैड़ में कुछ थकावट परेशान कर सकती है.माता की सेहत का ध्यान बनाए रखें.महिलाओं काे अपने स्वास्थ्य का ध्यान बनाए रखना चाहिए क्याेंकि माैसम के परिवर्तन का प्रभाव उन्हें अंदरूनी ताैर पर थका देने वाला रह सकता है.
 
 लकी डेट : 12,15,16
 
 कलर : गुलाबी, पीला , लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह बाेलने से पहले अपने शब्दाें पर ध्यान रखें्. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हाें.
 
 उपाय : इस सप्ताह मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर ले कर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए. बंदराें काे गुड़ और चने खिलाने चाहिए.