इस सप्ताह आप के स्वजनाें के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा. उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधाें से आपके आनंद में वृद्धि हाेगी. प्रतिस्पर्धियाें के सामने मनाेबलपूर्वक टिके रहे.उत्साह और कल्पनाओं से परिपूर्ण हाेकर आत्मविश्वास के साथ आप मेहनत करेंगे.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बडी याेजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा.आपकी आय कुछ प्रभावित हाे सकती है. अपनी वाणी की कठाेरता काे कम करने से कार्य पूर्ण हाेने में सहयाेग मिलेगा.नये व्यवसायिक स्त्राेत बन सकते हैं.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह मित्राें का सहयाेग प्राप्त करने में आपकाे खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है. अवधि के मध्य भाग में आप का अधिकतर समय मित्राें के साथ अपने संबन्धाें काे सुधारने में लग सकता है. इसके अतिरिक्त इस अवधि में दांपत्य जीवन के विषयाें में क्राेध की स्थिति से बचना उचित रहेगा.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे अपने व्यवहार में काेमलता बनाए रखनी चाहिए और अधिक तनाव काे खुद पर हावी नहीं हाेने दें. अपनी परेशानियाें काे खुल कर व्यक्त न कर पा रहे हैं और मन ही मन उसके कारण परेशान हैं. पैराें में तकलीफ भी बढ़ सकती है. पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, बच्चाें काे लेकर परेशानीहाे सकती है
लकी डेट : 13,14,18
कलर : गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह दूसराें के मामलाें में दखल ना दें, खासकर अपने पार्टनर के फैसलाें में्. साथी की अगर काेई बात अच्छी न लग रही हाे ताे उसे प्यार से समझाएं.
उपाय : इस सप्ताह घर में तुलसी का पाैधा लगाकर वहां पर संध्या के समय राेजाना घी का दीपक जलाने से माता क्ष्मी उस घर से कभी भी नहीं जाती है.