तुला

    14-Nov-2023
Total Views |
 

Horocope 
 
इस सप्ताह अपनी वाणी से किसी काे भी मंत्रमुग्ध कर लेंगे तथा मेलजाेल के सम्बंध बना सकेंगे.आपकी वैचारिक समृद्धि में बढ़ाेतरी हाेगी तथा आपका मन प्रफुल्लित रहेगा.आप किसी शुभ कार्य करने के लिए प्रेरित हाेंगे.धन का व्यवस्थित याेजना बनाने के लिए सप्ताह सानुकूल है.आप काेई धार्मिक या पुण्य का काम करेंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यापारिक करार लेन-देन संभव हाेंगें. भागीदारी के कामकाजाें में सफलता के याेग बने हुए है. उच्चाधिकारियाें का व्यवहार आपके अनुकूल नहीं रहेगा. साथ ही अधिनस्थाें काे एक कार्य काे कई बार समझाना पड सकता है. व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी सिद्ध हाे सकती है.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह दांम्पत्य जीवन के सुख में कमी रहेगी. क्राेध करने से विवाद उत्पन्न हाे सकते है. शान्त हाेकर सामान्य बातचीत के माध्यम से समस्या काे सुलझाने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन की स्थिति कष्टकारी बनी हुई है. इस समय में अपने किसी रिश्तेदार काे धन उधार देने से बचना सही रहेगा. अन्यथा धन वापस न मिलने की संभावनाएं बन रही है.जीवन साथी का सहयाेग प्राप्त हाे सकता है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह मानसिक उथल-पुथल काे दबाने के लिए कुछ गतिविधियाें में व्यस्त रहने का प्रयास करें जिससे आपकाे खुशी का अनुभव हाे.विराेधियाें की ओर से कुछ तनाव बढ़ सकता है.किसी भी वाद-विवाद से जुड़ी बाताें काे स्वयं से दूर रखें.एक दूसरे की निंदा से बचें और शांति के साथ मुद्दाें काे सुलझाने का प्रयास करें.स्वयं के सेहत पर ध्यान दें्.गाजर खाएं, इसमें केराेटीन पाया जाता है, जिससे राेग-प्रतिराेधक क्षमता बढती है और कीटाणुओं से लडने में मदद मिलती है.
 
 लकी डेट : 12,15,16
 
 कलर : गुलाबी, पीला , लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह फालतू खर्च से बचें एवं धन बचत पर अधिक से अधिक ध्यान दें.
 
 उपाय : इस सप्ताह आटे के लाेई में चने की दाल, गुड़ एवं पीसी हल्दी डालकर गाय काे खिलानी चाहिए.