इस सप्ताह मित्र एवं स्वजनाें से भेंट हाेगी. प्रियजनाें से सुख एवं आनंदप्राप्ति हाेगी. पर्यटन के लिए मित्र तथा परिवारजनाें के साथ याेजना बन सकती है. मन में प्रसन्नता छाई रहेगी.किए गए कार्य में सफलता प्राप्त हाेने के याेग हैं. नाैकरी या व्यापर में प्रतिस्पर्धियाें पर विजय प्राप्त कर पाएँगे.सामाजिक मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि हाेगी.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह नाैकरी में बदलाव का विचार बना सकते हैं. प्रयास करते रहने से कार्य पूर्ण हाेगें.रुके हुए कार्याे काे कुशलता से पूरा कर पायेगें.प्रशासनिक कार्य में आपकी याेग्यता में विृ्द्ध हाेगी.सफलता की प्राप्ति से आपका आत्मविश्वास वापस आयेगा. काराेबार में आपकाे आशा से अधिक प्रगति प्राप्त हाेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह जीवन साथी काे लेकर कम दूरी की यात्रा पर जा सकते है.परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियाें काे पूरा करना उचित रहेगा. आपके प्रयासाें से पारिवारिक मतभेदाें में कमी हाे सकती है.निकटवर्तियाें ओर संबंधियाें के साथ आपके रिश्ताें में कुछ खटास आ सकती है. काेर्ट कचहरी के मामलाें से दूर रहना हितकारी रहेगा.आपकी बच्चाें से जुडी लालसा भी पूरी हाे सकती है.दांम्पत्य जीवन में अल्प समय के लिये अनियमितता आ सकती है.
हेल्थ : इस सप्ताह शारीरिक परिश्रम भी आवश्यक है,ज्यादा आराम के कारण सिरदर्द और पेट दर्द से परेशान हाे सकते हैं. भाेजन पर विशेष ध्यान दें व बच्चाें की सफलता काे लेकर मन प्रसन्न रहेगा. वाणी में नरमी रखें, संयम रखें. घुटनाें और जाेड़ाें के दर्द से राहत मिल सकती है. सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा.सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीना बेहतर हाेगा.
लकी डेट : 13,14,18
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह नाैकराें के प्रति अपमान जनक व्यवहार नहीं करना चाहिए.
उपाय : इस सप्ताह मन्दिर में केले के पेड़ के सम्मुख गाैघृत का दीपक जलाना चाहिए.