सप्ताह असंयमित या अविचारी बातचीत आपकाे परेशानी में डाल सकता है. अतः ऐसे व्यवहार से बचें्.व्यावसायिक व्यक्तियाें के साथ उग्र विवाद हाेने की संभावना है इसलिए वाणी पर संयम रखें वाद-विवाद में ना फंसे, काेर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानी बरतें.सगे-सम्बंधियाें के साथ अनबन के याेग हैं, आध्यात्मिकता से सहायता मिल सकती है.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यावसायिक कार्याे के लिये ऋण प्राप्त करेंगे.मनचाहे स्थानाें पर पदाेन्नति के साथ, स्थानान्तरण प्राप्त हाे सकता है.अनुभव के सहयाेग से आर्थिक मामलाें का सहयाेग प्राप्त कर सकते है.अधिकारी आपकी त्रुटियाें काे अनदेखा कर आपकी परेशानियाें में कमी करेगें. व्यावसायिक क्षेत्र में निर्णयाें के कारण याेजनाओं में विलम्ब की स्थिति आ सकती है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह जीवन साथी का व्यवहार आपके प्रति सही न हाें, सहनशीलता का भाव स्वयं में बनाये रखने से बात लम्बें समय के लिये नहीं खीचेंगी.पडाेसियाें व रिश्तेदाराें से आपके संबन्ध मधुर हाेगें.मन मुटाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इस संबन्ध में मानसिक चिन्ताएं बढ सकती है. इस अवधि मे नई मित्रता प्रेम संबन्धाें में बदल सकती है.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनी रहेगी.इसके लिए आपकाे अपने क्राेध और मनमाने रवैये पर अंकुश लगाना हाेगा. कार्यस्थल की भागदाैड़ और परिवार में हाेने वाले विवाद से आप मानसिक रूप से असंताेष का अनुभव कर सकते हैं. छाती में दर्द की शिकायत हाे सकती है. सुबह और शाम के समय कुछ हल्की फुल्की कसरत करने की काेशिश करें.
. लकी डेट : 13,14,18
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह बासी भाेजन,पहले से कटे हुए फल तथा दूषित भाेजन का सेवन न करे.
उपाय : इस सप्ताह केसर एवं हल्दी मिलाकर शालिग्राम पर चढ़ावें. पुरुषसूक्त का पाठ करें. साथ ही मां काे श्वेत मिष्ठान अर्पित करें.