वृषभ

    14-Nov-2023
Total Views |
 
 

Horocope 
इस सप्ताह आर्थिक मामलाें में उचित याेजना बना सकेंगे. अन्य लाेगाें की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे. हर एक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हाेगा. व्यापार-विषयक याेजना बनेगी. आनंद-प्रमाेद के साथ सप्ताह बीतेगा. व्यापार के हेतु प्रवास की संभावना है.उच्च पदाधिकारियाें से लाभ हाेगा.. पदाेन्नति के याेग हैं व मान-सम्मान बढ़ेगा. पिता एवं बड़े-बुजुर्गाें से लाभ हाेगा. मित्राें से हुई भेंट से मन प्रफुल्लित रहेगा.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यावसायिक क्षेत्र की बाधाओं में कमी हाे सकती है. इस अवधि में बाैद्धिक याेग्यता आपमें अधिक रहेगी. कार्याे काे समय पर पूरा करने की चिंता के कारण आपमे निराशा का भाव ला सकती है. इस समय में विदेश में जाँब की काेशिश सफल हाे सकती है.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपकाे अपने जीवन साथी पर क्राेध करने से बचना हाेगा. माता और आपके विचार एक दूसरे से विपरीत हाे सकते हैं. परन्तु पिता का स्नेह व सहयाेग आपके साथ बना हुआ है.
 
 हेल्थ : कुछ स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद है.मानसिक अस्थिरता के कारण आप असंताेष में रहेंगे.घर के सदस्याें की सेहत का ध्यान भी आपकी जिम्मेदारी है इस ओर लापरवाही नहीं बरतें.कामकाज के मामले में थाेड़ी थकान व आलस्य महसूस कर सकते हैं. बच्चाें की सेहत का ख्याल रखें.
 
 लकी डेट : 12,15,16
 
 कलर : गुलाबी, पीला , लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह आपकाे क्राेध नहीं करना चाहिए. अपने आप पर नियंत्रण नहीं खाेना चाहिए.
 
 उपाय : इस सप्ताह लाल वस्त्र ले कर उसमें दाे मुठ्ठी मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी काे दान करनी चाहिए.