इस सप्ताह आपके मन में भांति-भांति के विचाराें की तरंगें उठेंगी.आप उन विचाराें में खाेए रहेंगे. बाैद्धिक कार्याें में जुड़ना पड़ेगा,लेकिन वाद-विवाद में न उतरने की सलाह हैं.आप संवेदनशील रहेंगे. विशेषकर माता एवं स्त्री सम्बंधित विषयाें में अधिक भावुक रहेंगे. प्रवास के याेग रहने पर भी यथासंभव प्रवास काे टालें.तरल पदार्थाें के मामले में सावधानी बरतें.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यवसायिक कार्याे में आपकाे अपने प्रयासाें काे बढाने की आवश्यकता रहेगी. इस अवधि में निर्णयाें काे अधिक समझ- बूझ से लेना उचित रहेगा. अधिनस्थ इस समय में आपकाे कम सहयाेग देंगे. इसके विपरीत अधिकारियाें के मार्गदर्शन से आपके रुके हुए कार्य भी पूर्ण हाेगें.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह परिवार में काेई शुभ उत्सव संपन्न हाेने की संभावनाएं बन रही हैं. जीवन साथी की ओर से संबन्धाें काे सुधारने की पहल हाे सकती है. परन्तु आपकी ओर से इस संबन्ध में परेशानियां आने की संभावनाएं बन रही हैं. पड़ाेसियाें व रिश्तेदाराें के द्वारा आपके कार्य पूरे हाे सकते है.
हेल्थ : इस सप्ताह पेट में गैस, दर्द की शिकायत हाे सकती है, दूषित पानी के प्रभाव से भी समस्याएं बढ़ सकती हैं.यात्रा में असावधानी से कुछ असुविधा हाेने से मानसिक रूप से का कष्ट का अनुभव कर सकते हैं.
लकी डेट : 12,15,16
कलर : गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह शेयर मार्केट में निवेश के लिए बेहतरीन समय है लेकिन निवेश से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें.
उपाय : इस सप्ताह अपने घर में कंटीले पाैधे, झाड़ियां एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए.फलदार पाैधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती हैं