World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में दिखने वाले 9 सिंबल्स का मतलब क्या है? जानें प्रत्येक लोगो का अर्थ

    16-Nov-2023
Total Views |

 
 
Wc logo
 
नई दिल्ली -
 
जॉय : ऊपर लगाई सभी लोगो में से, यदि बाईं ओर से देखा जाए, तो पहला लोगो ख़ुशी का प्रतिनिधित्व करता है. यह लोगो या प्रतीक उस खुशी का प्रतीक है जो प्रशंसक तब महसूस करते हैं जब उनकी पसंदीदा टीम या खिलाड़ी जीतता है या अच्छा प्रदर्शन करता है.

पॉवर : दूसरा लोगो या प्रतीक किसी खिलाड़ी की पॉवर यानी ताकत पर जोर देता है, और टूर्नामेंट में हर बार जब कोई खिलाड़ी छक्का या बड़े शॉट लगाता है तो इस लोगो का इस्तेमाल किया जाता है.

रिस्पेक्ट : तीसरा लोगो सभी फैन्स और खिलाड़ियों के लिए सामान सम्मान दर्शाने का प्रतिक है.

ब्रेव : चौथा लोगो गर्व की अनुभूति महसूस करने के लिए है, जो आमतौर पर अपने देश के राष्ट्रगान के दौरान महसूस होती है.

प्राइड : पांचवां लोगो बहादुरी का प्रतिक है. जब कोई खिलाड़ी किसी शारीरिक समस्या या चोटिल होने के बावजूद अपनी टीम के लिए खेलता है, तो समर्पण की इस बहादुर भावना को दर्शाने के लिए इस लोगो का इस्तेमाल किया जाता है.

ग्लोरी : छठां लोगो या प्रतिक की भावना का आदर्श उदाहरण वर्ल्ड कप का खिताब जीतना और परम गौरव तक पहुंचना है.

वंडर : सातवां लोगो वर्ल्ड कप में होने वाली आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित चीजें इस प्रतीक का सही प्रतिनिधित्व करती हैं.

पैशन : आठवां लोगो या प्रतिक सभी खिलाड़ी और फैन्स के जुनून को दर्शाने के लिए है.

एंग्यूश : नौवां और आखिरी लोगो दुख की भावना को दर्शाने के लिए शामिल किया गया है. इस प्रतिक से हारने वाले टीम के खिलाड़ियों और फैन्स की भावना दर्शाई जाती है.