जैनियों के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2,550वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली बनाई गई है. गुरुवार पेठ स्थित श्री गोटीवाला ओसवाल जैन संघ के नाकोड़ा भवन में इस अवसर पर दीपोत्सव किया गया. श्रद्धालु रंगोली देखने और दर्शन करने आ रहे थे. इस समय प.पु. आचार्य श्री राजरत्नसूरेीशरजी महाराज म.सा., प. पु. मुनीराज श्री राजवल्लभ विजयजी म.सा., प.पु. मुनीराज श्री राजहीर विजयजी म.सा. की उपस्थिति में नवकार महामंत्र का जाप किया गया.