मां आशापुरा माता मंदिर में बिखरे सप्तसुर और सप्तरंग

दिवाली पहाट कार्यक्रम का सभी ने लिया आनंद : श्रद्धालुओं द्वारा दीपोत्सव और आतिशबाजी की गई

    16-Nov-2023
Total Views |
 
maa
 
बिबवेवाड़ी, 13 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
दीपोत्सव, भक्तिमय माहौल में आरती, आतिशबाजी के प्रदर्शन के साथ मां आशापुरा माता मंदिर में सोमवार (13 नवंबर) को दिवाली की सुबह खुशनुमा रही. इसी माहौल में मराठी-हिंदी गीतों के साथ सप्तसुर और सप्तरंग प्रस्तुति हुई. मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट एवं लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 डी-2 की ओर से ‌‘दिवाली पहाट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गंगाधाम चौक के पास स्थित मां आशापुरा माता मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष और लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3234 डी-2 के गवर्नर विजय भंडारी, चेतन भंडारी, भारती भंडारी, लीना भंडारी, सीईओ श्याम खंडेलवाल, सचिव अशोक मिस्त्री, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयल, द्वारका जालान, मंगेश कटारिया, महेंद्र गादिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. दिवाली पर्व के अवसर पर गायक राजेश दातार, डॉ. माधुरी कश्यप एवं साथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उन्होंने विभिन्न भक्ति गीतों के साथ दिवाली पहाट संगीत कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. इससे पहले मां आशापुरा माता मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिये गये. इसके लिए श्रद्धालुओं को लकी ड्रा निकालकर सम्मानित किया गया. आतिशबाजी का मनमोहक प्रदर्शन किया गया. उपस्थित श्रद्धालुओं एवं प्रेमियों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
 
खुशियों और संतुष्टि देनेवाली दिवाली की सुबह
दिवाली हमारा सबसे बड़ा और एक ऐसा त्यौहार है, जो अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटता है और सभी परिवारों में खुशी और उल्हास लाता है. दिवाली के अवसर पर मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम ‌‘दिवाली पहाट' का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम के अवसर पर हमारे सभी दोस्त, परिवार और रिश्तेदार एक साथ आते हैं. मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाता है. पटाखे छोड़े जाते हैं. देवी की सामूहिक आरती होती है और एक-दूसरे से मुलाकात की जाती है. यह शुद्ध आनंद और संतुष्टि देता है.
                           - विजय भंडारी, अध्यक्ष, मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट गवर्नर, लायंस इंटरनेशनल (जिला 3234 डी-2)