पिच साजिश की बातें पूरी तरह मूर्खतापूर्ण

    17-Nov-2023
Total Views |
 
 

Cricket 
बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले गये विश्वकप के पहले सेमीफाइनल पिच की साजिश की बात मूर्खातापूर्ण करार दिया है.मुकाबले के बाद गावस्कर ने कहा,‘‘जाे भी मूर्ख पिच बदलने की बात कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वे चुप हाेंगे और भारत काे निशाना बनाना बंद करेंगे.पिच बदलाव की बातें मत कराे. यह दाेनाें टीम के लिए थी.’’ उन्हाेंने कहा,‘‘दूसरा सेमीफाइनल अभी हुआ नहीं है और वे अहमदाबाद में पिच बदलाव की बात कर रहे हैं.’’ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी बाद में स्पष्ट किया कि सतह मबदलाव से पहले स्वतंत्र पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन काे विश्वास में लिया गया था.
 
परिषद ने कहा,‘‘अंत समय में पिच बदलाव सामान्य प्रक्रिया है क्याेंकि इस तरह का टूर्नामेंट लंबा हाेता है और पहले भी यह कई बार हाे चुका है.’’उन्हाेंने कहा कि यह परिवर्तन हमारे मेज़बान के साथ मिलकर आयाेजन स्थल क्यूरेटर की सिफारिश पर किया गया था.आईसीसी ने कहा एटकिंसन हमारे स्वतंत्र पिच सलाहकार हैं और उन्हें बदलाव की जानकारी थी.आईसीसी ने कहा,‘‘आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार काे बदलाव के बारे में बताया गया था और उनके पास यह मानने का काेई कारण नहीं है कि पिच अच्छा नहीं खेलेगी.’’ आईसीसी विश्वकप में खेल परिस्थितियाें के अनुसार मेजबान एसाेसिएशन काे पिच काे चुनने और तैयार करने की जिम्मेदारी दी है और ऐसा काेई जरूरी नहीं है कि नाॅकआउट मैच ताजा पिचाें पर ही खेले जाएं.