पुलिस उपायुक्त सुहेल शर्मा का डेपुटेशन पर सीबीआई में ट्रांसफर

18 Nov 2023 14:45:04

p 
 
पुणे, 17 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे पुलिस के जोन 3 के पुलिस उपायुक्त सुहेल शर्मा का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में प्रतिनियुक्ति पर ट्रांसफर कर दिया गया है. महाराष्ट्र कैडर के सुहैल शर्मा 5 साल के लिए डेपुटेशन पर सीबीआई में शामिल हुए हैं. सुहैल शर्मा ने नवंबर 2022 में पुलिस उपायुक्त जोन 3 का कार्यभार संभाला था. पुलिस उपायुक्त सुहैल शर्मा पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. शर्मा ने बी. टेक (इलेक्ट्रिकल) की पढ़ाई की है. 2012 में केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में वह आईपीएस बने. उन्होंने चंद्रपुर जिले में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद वे 2 वर्ष तक बुलढाणा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे. सुहैल शर्मा ने 2016 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी, तब वे बुलढाणा जिले के मेहकर में उप-विभागीय पुलिस अधिकारी थे. उन्हें माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले आईपीएस अधिकारी के रूप में पहचाना गया.
 
इसके बाद उनका तबादला कोल्हापुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ. 2014 में वरिष्ठ श्रमिक नेता कॉम. गोविंद पानसरे की हत्या मामले की जांच सुहैल शर्मा को सौंपी गई थी. कोल्हापुर के बाद, सुहैल शर्मा ने 23 नवंबर 2017 को सांगली जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला. सुहैल शर्मा के कार्यभार संभालने से पहले, सांगली पुलिस के पुलिसकर्मियों ने युवक अनिकेत कोठाले की हत्या कर दी थी. इससे सांगली जिले की पुलिस को लेकर काफी गलत बातें होने लगीं. पुलिस की छवि धूमिल हुई. इसके बाद सुहैल शर्मा ने कमान संभाली और नागरिकों के बीच पुलिस की छवि को ऊपर उठाने की कोशिश की. उनके कार्यकाल में मकोका के तहत 23 गिरोहों पर कार्रवाई की गई. सुहैल शर्मा के कार्यकाल में कई गैंगस्टर गिरफ्तार किये गये थे. इसके बाद सुहैल शर्मा का तबादला पुणे कर दिया गया.
 
एनआईए महानिदेशक ने सराहा
 19 जुलाई 2023 को, पुणे पुलिस ने कोथरुड इलाके में टू- व्हीलर वाहन चोरी करने का प्रयास करते हुए शाहनवाज आलम को मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के साथ पकड़ा था. शाहनवाज आलम भागने में सफल रहा. लेकिन मुहम्मद खान और मुहम्मद साकी पर लाखों रुपये का इनाम था. उनकी गिरफ्तारी के बाद एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने पत्र लिखकर पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार और पुलिस उपायुक्त सुहैल शर्मा की सराहना की थी.
Powered By Sangraha 9.0