पिंपरी, 18 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दीपावली महापर्व के अवसर पर शहरवासियों ने जमकर गाड़ियां खरीदी हैं. इस दौरान, आरटीओ में पिछले 7 दिनों में 5 हजार 313 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इससे पिंपरी- चिंचवड़ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को 29 करोड़ 86 लाख 87 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में नागरिक पहले से ही वाहन बुक करते हैं. सिर्फ 7 दिनों में पिंपरी-चिंचवड़ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में 5 हजार 313 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें 3 हजार 105 टू- व्हीलर वाहन, 1 हजार 798 कारें और 410 अन्य वाहन शामिल हैं. बुकिंग के बाद ग्राहक दीपावली के अवसर पर शोरूम से गाड़ियां ले जाते हैं. इस साल सभी गाड़ियां बड़ी मात्रा में खरीदी गईं. ग्राहकों को शून्य या न्यूनतम डाउन पेमेंट, ऋण योजना, आकर्षक ईएमआई सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण ई- वाहनों की बिक्री बढ़ी है. पिछले साल दीपावली के दौरान आरटीओ में 4 हजार 516 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इससे 23 करोड़ 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस साल की दीपावली में 5 हजार 313 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इससे पिंपरी-चिंचवड़ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को 29 करोड़ 86 लाख 87 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.