बोपखेल, 18 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
बोपखेल और खड़की को जोड़ने वाले मुला नदी पर पुल का काम प्रशासक राज में काफी धीमी गति से चल रहा है. प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली से बोपखेल के नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधियों के समय पुल का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया था, लेकिन प्रशासक राज में 10 फीसदी काम में काफी समय लग रहा है. इस संबंध में पूर्व उपमहापौर हीराबाई घुले ने आरोप लगाया कि प्रशासन डेढ़ साल में सिर्फ 10 फीसदी काम ही पूरा नहीं कर पाया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रुके हुए 10 प्रतिशत काम को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए और पुल को बोपखेल के नागरिकों के लिए खोला जाना चाहिए. इस संबंध में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह को ज्ञापन दिया गया है. पूर्व उप महापौर घुले ने कहा है कि मनपा सीमा के भीतर बोपखेल के नागरिक यातायात के लिए दापोड़ी में सीएमई की सीमा के भीतर सड़क का उपयोग कर रहे थे. लेकिन, सुरक्षा कारणों से दापोड़ी में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) से होकर बोपखेल गांव के लिए गुजरने वाली यह रोड 13 मई 2015 को अचानक बंद कर दी गई थी. तब से बोपखेल के निवासियों को करीब 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.