खुशबूदार अगरबत्ती लोगों की स्टेटससिम्बल व लाइफस्टाइल बन रही

02 Nov 2023 11:39:26
 
aa
 
 
गणेश पेठ, 1 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
  
दीपावली के दौरान उबटन, इत्र, अगरबत्ती, धूप, सुगंधित स्नान, अभ्यंग तेल की सबसे ज्यादा मांग रहती है. हमारा अब तक का अनुभव है कि दीपावली के दौरान इसकी बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती है. अगरबत्ती का अर्थ अब सिर्फ धार्मिक भावना तक सीमित नहीं रहा है. लोग चाहते हैं कि घर में खुशबूदार माहौल हो, या फिर उनकी मनपसंद खुशबू पूरे घर में फैले, इससे भी माहौल खुशनुमा हो जाता है. घर में अच्छी खुशबू वाली अगरबत्ती रखना एक स्टेटस सिम्बल या लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. इसलिए इसका उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने इस साल दिवाली के लिए अगरबत्ती के कुछ नए फ्लेवर्स की पेशकश की है. इसमें कॉफी, ग्रीन एप्पल, पीच, वैनिला जैसे चार स्वाद हैं. इसके अलावा रजनीगंधा, बखूर, ओएस्टर, एक्सेरिया भी शामिल हैं. इसी कड़ी में हमने फ्रेंच परफ्यूम्स पर आधारित तीन नए उत्पाद, विजडम, व्हाइट स्प्रिंग और हेरिटेज लॉन्च किए हैं. ये नए उत्पाद मुख्य रूप से नई पीढ़ी को लक्ष्य करके बाजार में उतारे गए हैं. ये नई अगरबत्तियां लगभग 18 महीनों के अनुसंधान और विकास के बाद बनाई गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रंग वही रहे, कोई रिजर्वेटिव न हो और उपभोक्ता को कोई नुकसान न हो.
 
 कार्बन फुट प्रिंट को कम करने का प्रयास
 
 
aa
 
अधिकतर ऐसा है कि अगरबत्ती व्यवसाय में उपभोक्ता प्राकृतिक उत्पाद पसंद करते हैं, इसलिए हमने इसका आधार बरकरार रखा है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पाद है और इस तरह मुख्य रूप से कार्बन फुट प्रिंट को कम करने का प्रयास हमने किया है.
- दर्शन सुगंधी योग इन्सेन्सेस, गणेश पेठ, 7588232470
Powered By Sangraha 9.0