इजरायल-हमास युद्ध में मृतकाें की संख्या 14 हजार के पार

    20-Nov-2023
Total Views |
 
 

Israel 
 
इजरायल-हमास युद्ध में मृतकाें की संख्या अब 14 हजार के पार हाे चुकी है. हमास बंधक बनाए गये लाेगाें काे छाेड़ने के लिए तैयार हाे गया है. हमास ने इजरायल के सामने युद्ध राेकने की शर्त रखी है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार इजरायल और फिलीस्तीनी समूह हमास के बीच संघर्ष में अब तक 14 हजार लाेग मारे गए हैं. हमास की ओर से 7 अक्टूबर काे इजरायल पर किये गये हमले से लेकर अब तक जहां केवल 1200 इजरायली मारे गये, वहीं इजरायल के हमले में अब तक करीब 12,300 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. यानी कुल मिलाकर अब तक लगभग 13,500 लाेग मारे जा चुके हैं.इसी प्रकार हमास ने अब तक 242 लाेगाें काे बंधक बनाने का दावा किया है जिनमें से चार बंधकाें काे रिहा करने की बात कही है. लेकिन इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता आरडीएमएल डेनियल हगारी ने कहा है कि एक बंधक काे बचाया गया जबकि एक अन्य की माैत हाे गयी.
 
अन्य के शव पाये गये. इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए हैं जिसमें कई फिलिस्तीनी मारे गए हैं और अन्य घायल हुए हैं. हमास-नियंत्रित मंत्रालय ने रविवार काे कहा कि दाेनाें प्रांताें के बीच जारी संघर्ष में 570 लाेग मारे गए और 2,900 अन्य घायल हाे गए.हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में मारे गए इजरायली सैनिकाें की संख्या 378 तक पहुंच गई है. आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने शनिवार काे यह जानकारी दी.प्रवक्ता ने एक ब्रीफिंग में कहा, आज तक, हमने 378 शहीद आईडीएफ सैनिकाें के परिवाराें काे सूचित किया है जाे इज़रायल की रक्षा करते हुए शहीद हाे गए. हम इन कठिन समय के दाैरान परिवाराें काे गले लगाते हैं.