पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले विराट काेहली काे अपनी जर्सी दी, जाे उन्हाेंने अपने आखिरी वनडे में पहनी थी.जर्सी पर सचिन ने साइन किए्. जर्सी के साथ ही सचिन ने विराट काे एक लैटर भी दिया, जिसमें लिखा, विराट आपने हमें गाैरवान्वित किया है.सचिन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 18 मार्च 2012 काे पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में विराट काेहली ने 183 रन बनाए थे. सचिन अपनी आखिरी पारी में 52 रन बनाकर आउट हाे गए थे.