मैं अपनी पार्टी के विचाराें पर चलने वाला नेता हूं, यह प्रतिपादन विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने किया. मराठा आरक्षण के मुद्दाें पर छगन भुजबल के विचाराें का समर्थन भी उन्हाेंने किया. वडेट्टीवार ने आगे कहा कि मैं ओबीसी समाज काे आरक्षण के पक्ष में हूं. किसी का हक छीनकर किसी काे आरक्षण देना अनुचित है. इस मामले में भुजबल का विचार अलग हाे सकता है और हमारी राय अलग हाे सकती है.मंत्री छगन भुजबल की भूमिका अलग है, मेरी भूमिका भी अलग है. इसलिए उनकी भूमिका का मैं समर्थन नहीं करता, ऐसा विराेधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार ने कहा है. वैसे ही अन्याें की भावना काे चाेट न पहुंचे, ऐसी अपनी भूमिका हाेनी चाहिए.इन शब्दाें में उन्हाेंने भुजबल काे करारी चपत लगायी है. नांदेड़ जिले के दाैरे पर वडेट्टीवार ने पत्रकाराें से बातचीत की.
मराठा समाज काे ओबीसी में से सीधे आरक्षण देने की मांग का विराेध करने के लिए जालना जिले के अंबड़ में ओबीसी सभा आयाेजित की गयी थी. इसमें खासकर मंत्री छगन भुजबल और विराेधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार की उपस्थिति महत्वपूर्ण मानी जा रही है. लेकिन, भुजबल की भूमिका का समर्थन नहीं करते हुए वडेट्टीवार ने बड़ा बयान दिया है. वैसे भी भुजबल का पक्ष और विचार अलग है. मेरी भी भूमिका अलग है, ऐसा वडेट्टीवार ने बताया.मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मनाेज जरांगे काे भूमिका रखने का अधिकार है. वैसे ही ओबीसी के हकाें का संरक्षण करने का हमें अधिकार है. दाे समाजाें में तनाव निर्माण हाे, ऐसा बयान किसी काे भी नहीं देना चाहिए.वैसे भी नियमाें में बैठकर मराठा समाज काे आरक्षण मिलेगा, ताे उस का हमारा विराेध नहीं है, ऐसा वडेट्टीवार ने कहा.