अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की रेस में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने कहा है कि मैं एक हिंदू हैं और मेरी आस्था ने ही मुझे इस प्रेसिडेंशियल कैंपेन तक पहुंचाया है. मेरा मानना है कि दुनिया में एक भगवान हैं. मुझे लगता है कि उन्हाेंने हम सबकाे किसी न किसी मकसद से यहां भेजा है. रामास्वामी ने आगे कहा- मैं एक पारंपरिक घर में पला-बढ़ा हूं्. मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि परिवार ही नींव है. अपने माता-पिता का सम्मान करें. शादी बहुत ही पवित्र रिश्ता है. इसका अपमान करना बेहद गलत है. हम कभी भी तलाक काे अपनी प्राथमिकता बनाकर नहीं चुन सकते. हम भगवान के सामने शादी करते हैं. उनके और अपने परिवार काे शपथ देते हैं. अमेरिका में चुनाव कलिए कैंपेन के दाैरान आयाेवा में फैमिली फाेरम में हिस्सा लेने पहुंचे रामास्वामी ने आगे कहा- भगवान में मेरी आस्था मुझे सिखाती है कि हम सबका एक कर्तव्य है और उसे पहचानना बेहद जरूरी है.