भारत काे हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना

    20-Nov-2023
Total Views |
 
 


WC
 
 
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में बाएं हाथ के ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनाें की शानदार पारी खेलकर अहम याेगदान दिया. इसके अलावा लाबुशेन ने 58 रन बनाए. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही भारत के ऊपर दबदबा बनाकर रखा.यह ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप का छठा खिताब रहा. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था.पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनाें के स्काेर पर ऑलआउट हाे गई थी. 241 रनाें के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बैटिंग, बाॅलिंग और फील्डिंग सहित तीनाें डिपार्टमेंट में लाजवाब रही. ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर पांच पर उतरे मार्नस लाबुशेन की जाेड़ी ऑस्ट्रेलियाकाे जीत तक लेकर गई.
 
दाेनाें बल्लेबाज़ाें ने चाैथे विकेट के लिए 192 रनाें की साझेदारी की, जिसके आगे सभी भारतीय गेंदबाज़ नाकाम रहे. हेड ने शतक और लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली. दाेनाें ही बल्लेबाज़ ने सूझबूझ से पारी काे आगे बढ़ाते हुए कंगारू टीम काे जीत दिलाई. हालांकि मैच जीतने से 2 रन पहले ट्रेविस हेड आउट हाे गए थे.भले ही ऑस्ट्रेलिया ने 6.6 ओवर कर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार रहा. कंगारू टीम काे पहला झटका डेविड वाॅर्नर (07) के रूप में लगा, जिन्हें शमी ने चलता किया. इसके बाद बुमराह ने पाचवें ओवर में मिचेल मार्श (15) काे पवेलियन भेजा. फिर स्टीव स्मिथ (04) काे सातवें ओवर में बुमराह ने अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनाें के स्काेर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
 
लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्सन लाबुशेन की चाैथे विकेट की साझेदारी भारतीय गेंदबाज़ाें के लिए पहली साबित हुई, जिन्हें वाे बूझ ही नहीं सके. दाेनाें ने 215 गेंदाें में 192 रन जाेड़े.हालांकि ये साझेदारी 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर टूटी, जब ऑस्ट्रेलिया काे जीत के लिए महज़ 2 रनाें की दरकार थी. हेड ने 120 गेंदाें में 15 चाैके और 4 छक्काें की मदद से 137 रन बनाए. वहीं लाबुशेन ने 110 गेंदाें में 4 चाैकाें की मदद से नाबाद 58 रन जाेड़े.भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर में 43 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. इसके अलावा माेहम्मद शमी और सिराज काे 1- सफलता मिली. 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम काे आईसीसी की ओर से 4 मिलियन अमेरिकी डाॅलर (करीब 33 कराेड़ भारतीय रुपये) दिए गए.