शहर में डूबते सूरज को अर्घ्य देकर विधिवत की छठ पूजा

पिंपरी के झूलेलाल व चिंचवड़ के पवना नदी घाट पर महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना : प्रशासन ने घाटों पर की अच्छी व्यवस्था

    20-Nov-2023
Total Views |

1 
 
पिंपरी, 19 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी- चिंचवड़ शहर में रविवार को श्रद्धा, भक्ति-भाव और उत्साह के साथ छठ पूजा की गई. पिंपरी के झूलेलाल घाट और चिंचवड़ के पवना नदी घाट पर छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ की गई. पूर्व नगरसेविका ज्योति भारती और पिंपरी-चिंचवड़ भाजपा उत्तर भारतीय जिलाध्यक्ष आकाश भारती के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झूलेलाल घाट पर छठ पूजा व्रत करते हुए महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा- अर्चना मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा. छठ पूजा के महापर्व पर ज्योति भारती ने भक्ति- संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था.
 
इस कार्यक्रम में पिंपरी- चिंचवड़ शहर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर जगताप, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के सदस्य बबलू उर्फ धर्मेंद्र सोनकर, पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे, अलफोन्जा डेविस, समाज प्रबोधनकार शारदाताई मुंडे, नव महाराष्ट्र विकास मंच की अध्यक्षा बिंदु तिवारी आदि ने छठ पूजा महापर्व पर सभी उत्तर भारतीय समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने सुखलाल भारती, आकाश भारती, राजीव विश्वकर्मा, उमेश सहानी, अनिल लखन, राजेश बड़गुजर, अमित सोनकर, कवल भारती, अशोक शर्मा व विष्णु तिवारी ने सहयोग किया. ज्योति भारती ने आभार व्यक्त किया. विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के साथ भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया.
 
 

3
 
हनुमान मित्र मंडल की ओर से पवना नदी घाट पर भव्य गंगा आरती एवं पूजा, भजन, छठ लोकगीत जैसे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. श्रद्धालुओं के जय छठमाता के जयकारे से माहौल खुशनुमा हो गया. आयोजक विजय गुप्ता ने बताया, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्य की पूजा या छठ पूजा करने की परंपरा है. सूर्योपासना का 4 दिवसीय पर्व शुक्रवार, 17 नवंबर को शुरू हुआ और सोमवार, 20 नवंबर की सुबह सूर्योपासना के साथ समाप्त होगा. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार छठ पूजा को सूर्य छठ या छठ पर्व कहा जाता है. पिछले 20 से 25 वर्षों से हम इसी स्थान पर छठ पूजा मनाते आ रहे हैं. श्रद्धालुओं ने सूर्य देव से शहर से प्रदूषण दूर करने की प्रार्थना की.
 
इस अवसर पर भाजपा के राम वाकड़कर, सामाजिक कार्यकर्ता खंडूसेठ चिंचवड़े ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हनुमान मित्र मंडल के अध्यक्ष व छठ पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता, छठ पूजा समिति के संस्थापक जयप्रकाश नारायण प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव पूर्वाचल विकासमंच, छठ पूजा एस. सदस्य जीतेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष देवानंद गुप्ता, सचिव अशोक गुप्ता, फिल्म निर्माता प्रेम शंकर राय, पूर्वाचल विकास मंच के अध्यक्ष विकास मिश्रा, मुन्ना गुप्ता, अनिल गुप्ता, उमा गुप्ता, सचितानंद मिश्रा, टी. तिवारी, सुभाष गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, मदन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, सुजीत गुप्ता, शंकर गुप्ता, शंभू गुप्ता, रमेश गुप्ता, भोला गुप्ता आदि ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया.
 
सूर्य देव से सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, लाभ की प्रार्थना
 
2
 
 
उत्तर भारतीयों का छठ पूजा पर्व चिंचवड़ गांव के पवना नदी घाट पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय परिवारों ने भक्ति भाव से सूर्योपासना किया. यह धार्मिक कार्यक्रम हनुमान मित्र मंडल की ओर से आयोजित किया गया. शाम को सूर्यास्त से पहले श्रद्धालुओं ने छठमाई की विधिवत पूजा-अर्चना की और सूर्य देव से सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, लाभ की प्रार्थना की. अपने परिवार में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और धन लाने के लिए महिलाएं सूर्य पूजा के रूप में छठ पूजा का पालन करती हैं. प्राचीन काल से ही यह मान्यता रही है कि यह व्रत सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है. यहां श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रकृति और समाज में समरसता चाहने वाले इस व्रत में पर्यावरण के प्रति आस्था, प्रेम, वेिशास, त्याग और समर्पण की भावना निहित है.
 
आज होगा समापन
सोमवार, 20 नवंबर को सुबह 5 बजे सूर्योदय के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. सूर्य षष्ठी महाव्रत महापूजा, छोटकी छठ, भव्य गंगा आरती समेत विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. शहर के पिंपरी, कालेवाड़ी, सांगवी, रावेत, मोशी, पिंपले निलख, पिंपले सौदागर के घाटों पर बड़ी संख्या में महिलाओं की ओर से पूजा की गई.