पुणे, 19 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में भारत की हार से लाखों शहरवासियों का दिल टूट गया. दोपहर से ही इस रोमाचंक मुकाबले को देखने के लिए लोगों ने अपने घरों और चौराहों पर लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था कर रखी थी. शहर में कई स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण देखा जा रहा था. जब तक भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब तक युवा काफी जोश में थे. लगातार 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया से लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखी थी. सभी को विराट कोहली और मोहम्मद शमी के करिश्मे पर पूरा भरोसा था, लेकिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे.दर्शकों को यह स्कोर कम लग रहा था लेकिन मोहम्मद शमी और फिल्डिंग के भरोसे उम्मीद की जा रही थी यह मैच हम जीत जाएंगे.
लोगों की यह उम्मीद पावर प्ले तक बरकरार रही तब तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे. उसके बाद जब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रिज पर जम जाने के कारण माहौल में धीरे-धीरे सन्नाटा छाने लगा. जो लोग अभी तक शोर-शराबा और भारत माता की जय कर रहे थे. उनके बीच चुप्पी छा गई और परिसर में सन्नाटा पसरने लगा. कई लोग तो नाउम्मीदी में उठकर इधर-उधर जाने लगे. कुछ देर पहले तक जहां मैच देखने वालों की भीड़ थी वहां से भी धीरे-धीरे करके खिसकने लगे. इस कशमकश के बीच आस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी. 20 साल पहले कंगारुओं ने हमें जोहनसबर्ग में 125 रन से हराया था.
शहर में थी अघोषित कर्फ्यू की स्थिति
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान रविवार की दोपहर दो बजे के बाद शहर की सड़कों पर एक तरह से अघोषित कर्फ्यू लग गया. कई जगहों पर राजनीतिक पदाधिकारियों और गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच के लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की थी. दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ. उस समय तक सुबह से अपना काम निपटाने के लिए घर से निकले लोग घर लौटने लगे थे. मौजूदा वेिश कप में शानदार सफलता हासिल करने वाली भारतीय टीम के तीसरी बार वेिश कप जीतने की उम्मीद के चलते कई लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ इकट्ठा होने या अपने परिवार के साथ मैच का आनंद लेने की तैयारी की थी. कई लोगों ने स्क्रीन सुविधाओं वाले होटल बुक किए थे.