चतुश्रृंगी, 19 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी शीतकालीन सत्र परीक्षा 21 नवंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस की मदद ली जाएगी. ऐसी जानकारी परीक्षा और मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. महेश काकड़े ने दी है. शीतकालीन सत्र की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र पर वेिशविद्यालय द्वारा बाहरी वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाती है. बाहरी सिनियर पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वॉड की नियुक्ति के लिए सभी कॉलेजों, मान्यता प्राप्त संस्थानों से उनके कॉलेजों के कुछ शिक्षकों के नाम आमंत्रित किए जाते हैं. हालांकि यह देखा गया है कि यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त कई ऐसे प्रोफेसर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं होते हैं.
वेिशविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार यूनिवर्सिटीज, प्रबंधित कॉलेजों, समूह महाविद्यालयों, संस्थानों द्वारा परीक्षा के संबंध में उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का कड़ाई से पालन करना अपेक्षित और आवश्यक होता है. अतः निर्देश दिया गया है कि यूनिवर्सिटी द्वारा बाह्य पर्यवेक्षकों, सतर्कता दल के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए गए शिक्षकों को संबंधित दायित्वों के निर्वहन हेतु तत्काल कार्यमुक्त किया जाए. इस संबंध में उल्लंघन करने पर शिक्षक का अनुमोदन निलंबित करने और जुर्माना लगाने जैसी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस को पत्र ः सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी पत्र दिया गया है. यूनिवर्सिटी परीक्षा 100 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है. इसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी परीक्षाओं की अवधि के दौरान शहर एवं जिले के संबंधित परीक्षा केन्द्रों, केन्द्राध्यक्षों, प्राचार्यों, परीक्षा केन्द्रों के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को आवश्यकतानुसार पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाए.