तलेगांव-दाभाड़े में छठ पूजा उत्साहपूर्वक संपन्न

सत्यशीलराजे ने सैकड़ों परिवारों को दी पारंपरिक उत्सव की शुभकामनाएं

    21-Nov-2023
Total Views |
 
t
 
तलेगांव-दाभाड़े, 20 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सैकड़ों उत्तर भारतीय परिवारों ने सोमवार को यहां ऐतिहासिक झील क्षेत्र में जलाशय में पारंपरिक अनुष्ठानों के अनुसार भक्ति के साथ सूर्यदेव की पूजा करते हुए छठ पूजा की. बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों हिंदीभाषी श्रमिक बड़े पैमाने पर रोजगार के लिए तलेगांव-दाभाड़े, वडगांव मावल और आसपास के क्षेत्रों में बस गए हैं. हजारों किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी इन हिंदीभाषी हिंदुओं ने अपनी जन्मभूमि की परंपराओं को आज भी संरक्षित रखा है. रविवार शाम को महिलाओं ने गन्ने, फूल, विभिन्न फलों और दीपक जैसी सामग्रियों के साथ सहपरिवार तालाब के तट पर पूजा की व डूबते सूर्य की पूजा की और अर्घ्य दिया और सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया.
 
इस दौरान सूर्य की आरती की गई और प्रार्थना की गई. इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. इस मौके पर दाभाड़े सरकार परिवार के सत्यशीलराजे दाभाड़े सपत्नीक उपस्थित थे. उन्होंने उत्तर भारतीय परिवारों को शुभकामनाएं दीं. प्रेस फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश भागीवंत, सचिव केदार शिरसाट, वरिष्ठ पत्रकार रमेश जाधव गुरुजी सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों का उत्तर भारतीय मंडल की ओर से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशू पाठक, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश पाठक, विंदा उपाध्याय, डीके सिंह, गौतम यादव, रामप्रवेश साह, आनंद मिश्रा, विद्या भूषण श्रीवास्तव, गौतम यादव, धरणीधर सिंह, आनंद मिश्रा, विनोद उपाध्याय और भूपलाल सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा.