प्रॉपर्टी टैक्स में 40% छूट पाने 30 नवंबर तक भरें पीटी 3 फॉर्म

22 Nov 2023 15:11:02
 
pr
 
पुणे, 21 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा में वर्ष 2021 में शामिल 23 गांवों की प्रॉपर्टीज पर प्रॉपर्टी टैक्स लगना शुरू हो गया है. इन गांवों की आवासीय प्रॉपर्टीज पर 40 प्रतिशत कर छूट पाने के लिए पीटी 3 आवेदन आवश्यक है. उसके लिए 31 जनवरी 2024 तक की डेडलाइन दी गई है. यह छूट केवल उस प्रॉपर्टी पर लागू होगी, जिसमें मूल मालिक रहता है. पुरानी सीमा के नागरिकों को यह फॉर्म 30 नवंबर तक भरना होगा. मनपा ने लोगों से इस छूट का लाभ लेने की अपील की है. अतिरिक्त आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार ने बताया कि मनपा ने शामिल गांवों की प्रॉपर्टीज का रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है. यह कार्य 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है. अत्यधिक शहरीकरण हुए मांजरी, वाघोरी, सुसम्हालु ंगे, बावधन आदि गांवों में प्रॉपर्टीज की संख्या अधिक है.
 
इस कारण यहां रिकॉर्ड के कार्य में समय लग रहा है. ग्राम पंचायत के रिकार्ड के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स लगाया जा रहा है. इसी तरह गांव को मनपा सीमा में शामिल करने के बाद वाली प्रॉपर्टीज पर टैक्स लगाया जा रहा है. ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड के अनुसार प्रत्येक प्रॉपर्टी का पता लगाकर उस पर टैक्स लगाने का नोटिस चिपकाकर सुनवाई की जाती है. उसके बाद टैक्सेशन (कराधान) किया जाता है. जिन गांवों में प्रॉपर्टीज की संख्या कम है, वहां यह काम 90 फीसदी से ज्यादा हो गया है. लेकिन जिन गांवों में बड़ी संख्या में कंस्ट्रक्शंस हुए हैं, वहां टैक्स लगाने का काम 50 फीसदी के आसपास हुआ है.
 
चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा टैक्स
शामिल गांवों की प्रॉपर्टीज पर चरणबद्ध तरीके से टैक्स लगाया जाएगा. राज्य सरकार ने एक बार फिर मनपा सीमा की प्रॉपर्टीज को प्रॉपर्टी टैक्स में 40 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. इसके बाद मनपा ने प्रॉपर्टी मालिकों से यह छूट पाने के लिए पीटी 3 आवेदन भरने की अपील की. लोगों को यह छूट पाने के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के बाद बिल मिलने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने शामिल 23 गांवों के लोगों के लिए पीटी 3 फॉर्म दाखिल करने के लिए 31 जनवरी 2024 तक का समय देने का निर्णय लिया है.
 
80 हजार प्रॉपर्टीधारकों ने आवेदन भरा
शामिल 23 गांवों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के प्रॉपर्टी होल्डर्स के लिए यह छूट पाने हेतु पीटी 3 आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी. उस समय-सीमा को अब 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब तक 3 लाख में से करीब 80 हजार प्रॉपर्टीधारकों ने पीटी 3 आवेदन भरा है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में अपने निवास के दो प्रमाणों के साथ तुरंत आवेदन दाखिल करें.
 

capture 
 
 
Powered By Sangraha 9.0