संत नामदेव का सामाजिक कार्यअलौकिक : डॉ. पराग कालकर

25 Nov 2023 13:37:13
 
sp
 
चतुश्रृंगी, 24 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र में संतों की एक महान परंपरा है. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के प्र-कुलगुरु डॉ. पराग कालकर ने कहा कि संत नामदेव के उत्तर भारत में भागवत धर्म के प्रचार-प्रसार के कारण इस क्षेत्र में शांति और समानता स्थापित हुई. वह यूनिवर्सिटी के संत नामदेव अध्यासन द्वारा आयोजित संत नामदेव की 753वीं जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर वाङ्मय भवन में संत नामदेव हॉल के बाहर संत नामदेव की प्रतिमा पर कुलपति डॉ. पराग कालकर एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. विजय खरे ने पुष्पहार अर्पित किया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को पुणे वेिशविद्यालय द्वारा प्रकाशित ‌‘सार्थ श्री नामदेव गाथा खंड 1' से सम्मानित किया गया. डॉ. विजय खरे ने इस मौके पर संत नामदेव के कार्यों पर प्रकाश डाला और अध्यासना के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर संत नामदेव अध्यसन के पूर्व प्रमुख डॉ. सदानंद मोरे, संत तुकाराम महाराज अध्यासन के पूर्व प्रमुख प्रो. अभय तिलक, अध्यासन के सलाहकार डॉ. ओमश्रीश श्रीदत्तोपासक, प्रेस निदेशक डॉ. दत्तात्रय कुटे और अन्य उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0