पुणे यूनिवर्सिटी में ‌‘कमवा व शिका'वेतन वृद्धि को तुरंत लागू किया जाए

27 Nov 2023 14:11:21
 
sppu
 
चतुश्रृंगी, 26 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट काउंसिल की बैठक में 1 महीने पहले ‌‘कमवा व शिका' योजना के तहत वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किए जाने पर सीनेट सदस्यों ने नाराजगी जताई है. यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को श्रम के महत्व को समझाने और कड़ी मेहनत के माध्यम से शिक्षा के लिए कुछ राशि प्राप्त करने के लिए ‌‘कमाओ और सीखो' योजना लागू की गई है. यह योजना यूनिवर्सिटी के विभाग के छात्रों और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए लागू की गई है. हालांकि छात्रों को प्रति घंटे 45 रुपये का भुगतान किया जाता है, इसलिए विभिन्न छात्र संगठनों और सीनेट सदस्यों ने मांग की है कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए. इस योजना का पारिश्रमिक बढ़ाकर 55 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया. हालांकि अभी तक यह फैसला लागू नहीं होने से छात्रों में नाराजगी का माहौल है. इस बीच अक्टूबर में मैनेजमेंट काउन्सिल की बैठक में कमवा व शिका योजना का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक की रिपोर्ट पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं. इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से वेतन वृद्धि पत्र प्रकाशित नहीं किया गया. इस संबंध में सीनेट दादाभाऊ सिनलकर ने कहा कि, छात्रों के हित में फैसले को तुरंत लागू करना जरूरी है.
 
अच्छे निर्णय लालफीताशाही में न फंसे
अच्छे निर्णयों को लालफीताशाही में नहीं फंसाना चाहिए. विद्यार्थियों को अगले महीनों से नई दर से भुगतान किया जाना चाहिए. यूनिवर्सिटी को हमें पूर्वव्यापी प्रभाव से फीस भुगतान के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. पूर्व सीनेट सदस्य संतोष ढोरे ने कहा कि प्रशासन को वेतन बढ़ोतरी के फैसले को जल्द लागू करना चाहिए. छात्रों को बढ़े हुए वजीफे के भुगतान में देरी करना यूनिवर्सिटी को शोभा नहीं देता.
Powered By Sangraha 9.0