हम आसानी से हार नहीं मानते : शरद पवार

    29-Nov-2023
Total Views |
 
 


Pune
 
 
 
हमास ने 58 व इजराइल ने 117 फिलीस्तीनियाें काे रिहा किया नवी मुंबई में बारिश के दाैरान आयाेजित सभा में एनसीपी प्रमुख ने कहाएनसीपी (शरद गुट) के फाउंडर शरद पवार ने नवी मुंबई में बारिश में भीगते हुए भाषण दिया. उन्हाेंने कहा- बारिश ने हमारे कार्यक्रम में बाधा जरूर डाली है, लेकिन हम इतनी आसानी से हार मानने या पीछे हटने वालाें में से नहीं हैं. हम संघर्ष करते रहेंगे. झमाझम बारिश में शरद पवार के भाषण देने की तस्वीरें और वीडियाे साेशल मीडिया पर सामने आए हैं.एनसीपी समर्थक इस घटना काे चार साल पहले शरद पवार के एक भाषण से जाेड़कर देख रहे हैं.तब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से 3 दिन पहले 18 अक्टूबर, 2019 काे पवार लाेकसभा उपचुनाव के लिए एनसीपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए सातारा गए थे.
 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ सातारा में लाेकसभा उपचुनाव हुआ था. पवार के संबाेधन से पहले अचानक तेज बारिश हाेने लगी. पवार काे छाता दिया गया, लेकिन, उन्हाेंने छाता लेने से मना करते हुए कहा कि इंद्र देवता ने एनसीपी काे आशीर्वाद दिया है. इस कार्यक्रम के वीडियाे और फाेटाे भी काफी वायरल हुए थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी 53 सीटें जीतकर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 41 सीटाें पर ही जीत दर्ज की थी. माना जाता है कि एनसीपी की जीत में पवार के भाषण ने अहम भूमिका निभाई. 2019 में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटाें में से भाजपा ने 106, शिवसेना ने 56, कांग्रेस ने 44 और अन्य ने 29 सीटाें पर जीत दर्ज की थी. लाेकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के कई नेता भाजपा में शामिल हाे गए थे.