MP, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के आसार

29 Nov 2023 00:15:34
 
 

rain 
 
इस हफ्ते के अंत तक देशभर में ठंड बढ़ेगी : माैसम विभागदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के कई शहराें में रविवार देर रात बारिश हुई है. कुछ राज्याें में बारिश अभी भी जारी है. इसके चलते इन राज्याें में अचानक से ठंड बढ़ गई है. राजस्थान में दिन का पारा 8 डिग्री और दिल्ली में 10 डिग्री तक लुढ़क गया है.वहीं, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार काे तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया है. इससे एक दिन पहले यहां पारा शून्य से एक डिग्री नीचे था. गुजरात के कई इलाकाें में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.
 
यहां बिजली गिरने से 20 लाेगाें की माैत हाे गई. इनमें 4 दाहाेद, 3 भरूच, 2 तापी, अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बाेटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और द्वारका में एक-एक व्यक्ति की माैत हुई है. माैसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और देश के दक्षिणी राज्याें में अगले दाे-तीन दिन बारिश की आशंका है. आईएमडी ने इस हफ्ते के अंत तक देश भर में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, माैसम में यह बदलाव एक साथ चार माैसमी सिस्टम एक्टिव हाेने से हुआ है.
Powered By Sangraha 9.0