मुंबई - दुनियाभर में हर चौथा इंसान अपने आप को अकेला महसूस करता है. मेटा गैलप की ओर से जारी ग्लोबल स्टेट ऑफ सोशल कनेक्शंस 2023 की रिपोर्ट में किया गया दावा.
भारत में 65 फीसदी लोग अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. हालांकि, अधिक उम्र में अकेलापन एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. यहां 45 साल से ऊपर का हर पांचवां इंसान (20 फीसदी) अपने को अकेला पाता है.
यह सर्वे करीब करीब 142 देशों में 3.2 अरब लोगों पर किया गया. हालांकि, भारत में महिलाओं से ज्यादा पुरुष अकेलेपन की स्थिति से जूझते मिले. यहां 31 फीसदी पुरुष और 28 फीसदी महिलाओं ने अपने को अकेला बताया. वहीं 40 प्रतिशत पुरुष और 44 फीसदी महिलाओं ने इस बात से इनकार किया.