पुणे, 29 नवंबर (आ.प्र.)
शिवाजीनगर जिला एवं सत्र न्यायालय के अतिरिक्त सरकारी वकील प्रमोद बोंबटकर की नियुक्ति जिला सरकारी वकील के पद पर की गई है. उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. सन 2020 के बाद एड्. बोंबटकर को पूर्ण रुप से डीजीपी का पद मिला है. मार्च 2020 से 27 नवंबर 2023 तक एड्. एन.डी.पाटिल के पास प्रभारी पदभार था. एड. बोंबटकर 1996 से वकालत कर रहे हैं. वह मूल रूप से बुलढाणा के मलकापुर के रहने वाले है. एक किसान परिवार में जन्मे बोंबटकर ने अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा वहीं हासिल की. इसके बाद उन्होंने पुणे के आईएलएस लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की. उन्होंने 1995 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1996 से पुणे में वकालत शुरू की. शुरुआत में दो साल तक उन्होंने दादा साहब बेंद्रे के साथ वकालत का अनुभव लिया. इसके बाद स्वतंत्र कार्य शुरू किया. वह 2016 से सरकारी वकील के रूप में काम कर रहे हैं. 2017 से उन्होंने मकोका कोर्ट के विशेष वकील के रूप में भी काम किया है. कोल्हापुर क्षेत्र में मकोका अपराध के तहत पहली सजा दी गई. उस वक्त एड. बोंबटकर सरकारी पक्ष के वकील थे. इसके साथ ही वह फिलहाल मकोका के 80 मामलों में काम कर रहे हैं.