दुनिया के सबसे बड़े वैश्विक पेपरउद्योग का शो ‌‘पेपरेक्स' 6 दिसंबर से

    30-Nov-2023
Total Views |
 
paper
 
मुंबई, 29 नवंबर (आ.प्र.)
 
दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो पेपरेक्स के 16वें संस्करण का आयोजन 6 से 9 दिसंबर 2023 को इंडिया एक्सपो सेंटर, दिल्ली एनसीआर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें न्यूजपेपर उत्पादन की नवीनतम तकनीक के साथ-साथ कुछ सबसे अद्भुत और इको फ्रेंडली उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे. पेपरेक्स 2023 को उद्योग जगत से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और यह 2022 से 20 देशों के 700 से ज्यादा अग्रणी प्रदर्शकों और दुनिया के हर कोने से 30,000 से अधिक व्यापार आगंतुकों के साथ सफलता की कहानी को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह एक्सपो थोक सौदों, संयुक्त उद्यमों, वितरण संबंधित समझौतों, ज्ञान-साझा करने, सामान्य नेटवर्किंग और अन्य बहुत कुछ की सुविधा प्रदान करता है.
 
भारत में पेपर की खपत की संभावित वार्षिक वृद्धि 6 से 7 प्रतिशत होने के साथ वित्तीय वर्ष 2026-27 तक 30 मिलियन टन तक पहुचने की संभावना है, जो मुख्य रूप से संगठित खुदरा क्षेत्र में वृद्धि के साथ-साथ शिक्षा और साक्षरता पर बढ़ावा मिलने से हो रहा है. वर्तमान में भारत में 861 पेपर मिलें हैं, जिनमें से 526 संचालन में हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 27.15 मिलियन टन है. हाल ही में हुए एक उद्योग अनुसंधान के अनुसार, भारत वेिश स्तर पर पेपर के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है और पेपर की खपत आर्थिक विकास के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है. पेपरेक्स एक एकल व्यावसायिक मंच पर पूरे पेपर उद्योग को सेवा प्रदान करता है, जिसमें वर्ल्ड ऑफ पेपर 2023 जैसे सहसंगी समारोह शामिल हैं.