मुंबई,29 नवंबर (आ. प्र.)
सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू स्तर पर सोने के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. वायदा बाजार में बुधवार को सोना 62,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. जबकि चांदी 77,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी. वहीं, वैेिशक स्तर पर सोने की कीमतें 7 महीने के उच्च स्तर के करीब हैं. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से सुस्त संकेतों के चलते सोने में यह तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर भी गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर आ गया है. इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, यूएस बॉन्ड की 10-ईयर की रेट एशियन ट्रेड में 2 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. सोने का घरेलू वायदा भाव बुधवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा.
एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.23 फीसदी या 144 रुपये बढ़कर 62,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. उधर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.34 फीसदी या 209 रुपये की बढ़त के साथ 62,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी दर्ज की गई्. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.42 फीसदी या 327 रुपये की बढ़त के साथ 77,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी.