VIDEO : AI से बन रहे Deepfake Video, जाल में फंसी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

06 Nov 2023 19:56:01

 
 
deepfake
 
मुंबई - सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो का दायरा लगातार बढ़ रहा है. आए दिन हमें डीपफेक कंटेंट देखने को मिलता है. हाल ही में इंडिया की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हुआ. इसके अलावा कई राजनेताओं के डीपफेक वीडियोज भी हम देखते हैं. ये चुनावी समय चल रहा है, कई राज्यों में चुनाव होने हैं. चुनावी समर डीपफेक कंटेंट के लिए सबसे मुफीद समय है. तेलंगाना में भी कुछ नेताओं के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने वीडियो वायरल हो रहे हैं.

डीपफेक टेक्नोलॉजी क्या होती है और ये क्यों खतरनाक है? इन सवालों का जवाब जानने की हम कोशिश करेंगे. दरअसल, डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए किसी इंसान के चहरे, आवाज आदि का इस्तेमाल करते हुए नकली फोटो, वीडियो या ऑडियो तैयार किया जाता है. ये टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा फेक वीडियो के लिए यूज होती है. एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसपर रश्मिका मंदाना का चेहरा दिखाया गया है. इस वजह से डीपफेक की बहस दोबारा जिंदा हो गई है.

 
 
डीपफेक किसी मीडिया में बारीकी से बदलाव करने वाली टेक्नोलॉजी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए ऐसा किया जाता है. इसके तहत किसी फोटो-वीडियो के ओरिजनल इंसान की जगह किसी दूसरे इंसान को उसकी जगह फिट कर दिया जाता है. AI के जरिए जब नया वीडियो बनता है तो लोगों के लिए डीपफेक वीडियो की असलियत को पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0