पुणे, 8 नवंबर (लो.प्र.)
दिवाली के अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ‘हसरे स्वागत दिवाळीचे' नामक विशेष गतिविधि हुई. वानवडी में दिव्यांग कल्याणकारी संगठन, रंगकर्मी चोरडिया फाउंडेशन और आयलीज डांस एंड आर्ट अकादमी की ओर से इसका आयोजन किया गया. जाने-माने कलाकार संतोष चोरडिया ने इन विशेष बच्चों के लिए इस अनूठी अवधारणा को लागू किया. कार्यक्रम में रश्मि कांकरिया ने प्रार्थना प्रस्तुत की. काउंसलर डॉ. कविता घिया ने इन बच्चों को सकारात्मक जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन किया. अभिनेत्री आयली घिया ने कुछ डांस स्टेप सिखाए. गायक सचिन येवले ने भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को मंगलमय बना दिया. संगीतकार शैलेश येवले, विजय भोंडे, अतुल भांडे ने साथ दिया. इस समय विद्यालय के ट्रस्टी एड. मधुकर कचरे, प्रिंसिपल शिवानी सुतार, कालेकर सर, सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश बागमार, विजया बोथरा, शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.