388 पात्र अभ्यर्थी मनपा में कर रहे नियुक्ति का इंतजार !

01 Dec 2023 14:02:24

3 
 
पिंपरी, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के विभिन्न विभागों में 388 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच पूरी हो चुकी है. हालांकि, पात्र उम्मीदवार अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए. मनपा के अतिरिक्त कानूनी सलाहकार, विधि अधिकारी, उप मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी, पार्क निरीक्षक (वृक्ष), पार्क निरीक्षक, बागवानी पर्यवेक्षक, कोर्ट क्लर्क, पशु रक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक, क्लर्क, कनिष्ठ अभियंता (सिविल), कनिष्ठ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) जैसे विभिन्न 388 पदों के लिए मई महीने में राज्यभर के 98 केंद्रों पर तीन दिनों में परीक्षा आयोजित की गई थी. करीब 55 हजार लोगों ने परीक्षा दी.
 
इस परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में घोषित किया गया था. लेकिन, रिजल्ट घोषित होने के तीन महीने बीत जाने के बाद भी योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त विट्ठल जोशी ने बताया, सभी पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है. यह जांचा गया कि जिस संस्थान में उन्होंने परीक्षा दी, वह सरकार से मान्यता प्राप्त है या नहीं. इसके बाद मनपा आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई. इसका आयोजन 29 नवंबर को किया गया. इस बैठक में समिति की स्वीकृति से अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी. इसके बाद 388 लोगों को मनपा की सेवा में भर्ती किया जायेगा. यह सारी प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी. भर्ती किये गये कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
Powered By Sangraha 9.0